(11) निम्नलिखित वाक्यों में से किसमें पूर्व-कालिक क्रिया है?
(A) उसने नहाकर भोजन किया
(B) वह धीरे-धीरे खा रहा था
(C) उसने मुझे पुस्तक सौंपी
(D) वह शाम को पहुँचेगा
उत्तर- (A)
(12) निम्नलिखित में से किस वाक्य में सकर्मक क्रिया है?
(A) राम दौड़ा
(B) मैं रुक गया
(C) उसने कार बेच दी
(D) राहुल सो गया
उत्तर- (C)
(13) निम्न विकल्पों में से सकर्मक क्रिया का चयन कीजिए?
(A) लेटना
(B) छूटना
(C) पिघलना
(D) तड़पाना
उत्तर- (D)
(14) अधोलिखित किस वाक्य में अकर्मक क्रिया हैं?
(A) रामू खाना खा रहा है
(B) चालक गाड़ी चलाता है
(C) श्याम हँसता है
(D) माँ स्वेटर बुनती है
उत्तर- (C)
(15) 'जो क्रिया अभी हो रही है' उसे कहते हैं?
(A) अपूर्ण वर्तमान
(B) सामान्य वर्तमान
(C) संदिग्ध वर्तमान
(D) संदिग्ध भूत
उत्तर- (A)
(16) अधोलिखित किस वाक्य में अकर्मक क्रिया हैं?
(A) मैं पुस्तक पढ़ता हूँ।
(B) ये चीजें तुम्हारा जी ललचाती है।
(C) श्याम सोता है।
(D) वह अपना सिर खुजलाता है।
उत्तर- (C)
(17) निम्नलिखित में से सकर्मक क्रिया का वाक्य हैं?
(A) मंदाकिनी सोती है।
(B) बालिका निबंध लिख रही है।
(C) पक्षी आकाश में उड़ते हैं।
(D) बालक खिलौना पाकर हँसता है।
उत्तर- (B)
(18) 'राम लक्ष्मण से पत्र लिखवाता है'- इस वाक्य में क्रिया
का कौन-सा रूप हैं?
निम्नलिखित में से सही उत्तर चुनें।
(A) पूर्णकालिक क्रिया
(B) प्रेरणार्थक क्रिया
(C) संयुक्त क्रिया
(D) अपूर्ण क्रिया
उत्तर- (B)
(19) निम्नलिखित वाक्यों में से किसमें अकर्मक क्रिया प्रयुक्त है?
(A) शिशु सो रहा है।
(B) बालक खेल रहा है।
(C) छात्र पढ़ रहा है।
(D) छात्रा लिख रही है।
उत्तर- (A)
(20) वे अविकारी शब्द, जो दो शब्दों, वाक्यों अथवा वाक्य खण्डों को
जोड़ते हैं, कहलाते हैं?
(A) सम्बन्धबोधक शब्द
(B) विस्मयादिबोधक शब्द
(C) क्रियाविशेषण शब्द
(D) समुच्चयबोधक शब्द
उत्तर- (D)